Business Idea For Summer: गर्मियों के दिन आ चुके है ओर सभी लोगों को अब नींबू शिकंजी ओर गन्ने का रस पीते देखा जा सकता है। नींबू की शिकंजी ओर गन्ने का रस शरीर को शीतलता प्रदान करता है ओर गर्मी से राहत दिलाता है। इसलिए गर्मी के दिनों में ये खूब बिकता है। अगर इसको बिजनेस के तरीके से किया जाता है तो आप आसानी से ₹10,000 का गल्ला उठा सकते है।
इस बिजनेस में बहुत कमाई होती है ओर डिमांडेबल बिजनेस है। कहीं से भी शुरू करो इसको वहीं पर भीड़ लगना शुरू हो जाती है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको किन किन चीजों की जरूरत पड़ने वाली है ओर इसमें क्या क्या नया किया जा सकता है इसको आज आपको डिटेल में बताने वाले है। आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें ताकि आपको अपने बिजनेस को आगे लेकर जाने में मदद मिल सके।
बिजनेस शुरू करने के लिए क्या क्या चाहिए?
अगर आपको गन्ने के रस का ओर नींबू की शिकंजी का बिजनेस शुरू करना है तो आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ने वाली है ओर आपको इनका इंतजाम शुरुआत में ही करना होगा।
- 2 काम करने वाले हेल्पर
- गन्ने का रस निकालने वाली मशीन
- नींबू शिकंजी बनाने वाली मशीन
- गणना थोक में लेकर आना होगा
- नींबू रोजाना मार्केट से उठाना होगा।
- डिस्पोजल गिलास (अलग अलग साइज के)
- बर्फ रोजाना सप्लाई लेनी होगी
इसके अलावा आपको पुदीना, काला नमक, शिकंजी me इस्तेमाल होने वाले मसाले, जूस डालने वाले बर्तन, जग आदि का भी प्रबंध करना होगा। अगर आप शिकंजी में सोडा इस्तेमाल करना चाहते है तो उसका भी प्रबंध आपको पहले से ही करना होगा।
कहां से शुरू करें इस बिजनेस को
अगर आपको बाजार के भीड़ भाड़ वाले इलाके में कोई जगह मिलती है तो आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा और अगर नहीं मिलती तो आप कहीं पर भी इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते है। आप हाइवे पर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है ओर इसके लिए आपको एक ऐसे स्थान की जरूरत होगी जहां कुछ गाड़ियां आसानी से खड़ी हो सके और लोग आपके पास आकर जूस या फिर शिकंजी का लुफ्त उठा सके। हाइवे पर ये बिजनेस अब काफी चलन में आ चुका है ओर आपको प्रति गिलास रेट भी अच्छे मिल जाते है। इसलिए अगर आपको कोई भी ऐसा इलाका नहीं मिल रहा है जहां भीड़ अधिक होती है तो आप इसकी शुरुआत हाइवे से कर सकते है।
गन्ने के जूस में ये मिला दो – बिक्री बढ़ जायेगी
अगर आपको बिक्री बढ़ानी है तो कुछ अलग करना होगा ओर यही बिजनेस का नियम भी है कि दूसरों से अलग हटकर सोचना को नए नए स्वाद लोगों तक लेकर जाना। जिस प्रकार से गन्ने के जूस को लोग गर्मियों में काफी पसंद करते है उसी प्रकार से अंगूर को भी लोग गर्मियों के दिनों में बहुत पसंद करते है। आपको गन्ने के जूस में अंगूर के जूस की मिक्सिंग करनी है।
जब आप गन्ने का जूस निकालते है तब उसमें पुदीना और नींबू डालते है तो उसके साथ में आपको अंगूर भी डालने है। इससे जो जूस बनेगा को काफी टेस्टी बनेगा और सेहत के लिए भी काफी अच्छा रहेगा। इसमें आपको कमाई भी अधिक होगी और आजकल इसका चलन भी बढ़ने लगा है। आपकी प्रति गिलास की कीमत बढ़ जायेगी और लोगों को इसका स्वाद भी काफी टेस्टी लगने वाला है। इसको आप ऑप्शनल में रख सकते है को ग्राहक की डिमांड के हिसाब से भी बना सकते है। ये बिजनेस बहुत आगे जाएगा तो 3 से 4 महीने में आपको मोटी कमाई देगा।
शिकंजी में सोडा भी करेगा कमाल
बहुत से लोग सोडे वाली शिकंजी पीना पसंद करते है ओर बहुत से लोग जलजीरा वाली शिकंजी पसंद करते है इसलिए आप दोनों ही ऑप्शन अपने पास में रखें। यकीन मानिए आपका एक भी ग्राहक वापस नहीं जायेगा और अपनी अपनी पसंद के हिसाब से उनको चुनाव करने का विकल्प भी मिलेगा। इसलिए आपको जलजीरा ओर सोडा दोनों ही का प्रबंध करना है ओर दोनों ही वेरिएंट में शिकंजी को ग्राहकों के लिए तैयार करना है।
कितनी कमाई होगी इस बिजनेस से
इस बिजनेस ने काफी तगड़ी कमाई होती है लेकिन ये बिजनेस केवल गर्मियों के दिनों में ही चलता है। आप रोजाना के अगर 500 गिलास की बिक्री करते है तो भी आपका रोजाना का गल्ला लगभा ₹20,000 का उठने वाला है। आपका अंगूर ओर गन्ने का मिक्स जूस का गिलास 70 से 100 रुपए तक, केवल गन्ने का 30 से 50 तक, शिकंजी का भी लगभाव 30 से 50 में आसानी से बिक्री होने वाला है।
एक एवरेज अगर 40 रुपए प्रति गिलास भी अगर लगाकर चलते है ओर आप 500 गिलास की बिक्री कर देते है तो 20 हजार का गल्ला उठेगा। इसमें आधा खर्चा लगाया जाए तो भी रोजाना ₹10,000 की आपकी कमाई इस बिजनेस से हो जाएगी। महीने में ये 3 लाख पार करती है ओर अगर 4 महीने भी आपका बिजनेस चलता है तो आप आसानी से 10 से 12 लाख की कमाई कर सकते है।