LIC Jeevan Anand Policy Process Detail

रोजाना केवल ₹200 जमा करके बनेगा ₹20 लाख फंड, केवल इतने साल में, जाने निवेश का पूरा गणित

अगर आप अपने आने वाले भविष्य के लिए एक बड़ा फंड तैयार करना चाहते है लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है की कैसे क्या करना होगा तो LIC की जीवन आनंद पॉलीसी आपके बहुत काम आने वाली है और आपके ₹20 लाख के फंड को जुटाने में आपकी मदद करने वाली है। ये आपको सुनने में थोड़ा सा अजीब लग सकता है लेकिन ये सच है और आप केवल ₹200 रोजाना की बचत करके आसानी से ₹20 लाख का मोटा फंड हासिल कर सकते है।

आइये जानते है की LIC की ये स्कीम कैसे काम करती है और इसमें निवेश के लिए क्या करना होगा। साथ में आपको इस योजना के फायदे क्या क्या है उसकी भी जानकारी दे देते है।

LIC Jeevan Anand Policy Process Detail

एलआईसी की और से चलाई जा रही जीवन आनंद पॉलिसी एक बिमा योजना के साथ साथ में बचत योजना भी है जिसमे आपको एक पहले से निर्धारित समय अवधी के लिए पैसे का निवेश करना होता है। चलिए आपको इसके प्रोसेस को उदाहरण के साथ में आपको समझते है की आखिर ये काम कैसे करती है।

विशेषताविवरण
पॉलिसी का नामLIC जीवन आनंद (Jeevan Anand Policy)
निवेश की प्रकृतिबीमा + बचत योजना
न्यूनतम प्रवेश आयु18 वर्ष
अधिकतम प्रवेश आयु50 वर्ष
प्रीमियम भुगतान अवधिन्यूनतम 15 वर्ष, अधिकतम 35 वर्ष
प्रीमियम भुगतान विकल्पमासिक, त्रैमासिक, छमाही, वार्षिक
बोनसएलआईसी द्वारा समय-समय पर दिया जाता है
लोन सुविधाहाँ, कुछ वर्षों बाद उपलब्ध
फंड लिमिटकोई सीमा नहीं – जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं
मुख्य लाभसुरक्षित निवेश, बीमा सुरक्षा, बोनस, टैक्स छूट (80C), लोन सुविधा
किनके लिए उपयुक्तयुवा निवेशक, नौकरीपेशा, भविष्य में बड़ा फंड चाहने वाले

मान लीजिये की आपकी मौजूदा समय में उम्र 21 साल की है और आप इस स्कीम में अपना खाता खुलवाकर अगले 30 साल तक प्रीमियम भरना चाहते है तो ऐसे में आपको इस योजना में हर महीने ₹5922 प्रीमियम जमा करना होगा। इसको रोजाना के हिसाब से अगर देखते है तो आपको हर दिन केवल ₹197 की बचत करनी है।

जिस वर्ष में आप इस योजना में खाता खुलवाएंगे उस साल में हो सकता है की आपका प्रीमियम थोड़ा सा अधिक रहे लेकिन अगले साल से आपको हर दिन केवल ₹197 रूपए की ही बचत करनी होगी और इस बचत से आपको हर महीने इस योजना के खाते में ₹5922 जमा करने होंगे।

तो दोस्तों इस हिसाब से आपका 30 साल के बाद में ₹20 लाख का फंड तैयार होता है जो की बिलकुल आसान है और आपके आने वाले भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूती देने का काम भी करता है।

अधिकतम कितना निवेश इस योजना में कर सकते है?

अगर आप इस अवधी में ₹200 रोजाना की बचत करने की बजाय अधिक पैसे इस योजना में जमा करना चाहते है तो आप वो भी कर सकते है लेकिन उसमे कई कैलकुलेशन करनी होती है जैसे आपकी आयु क्या है और आप कितने समय के लिए अपने पैसे का निवेश करना चाहते है। आप इस स्कीम में अधिकतम कितना भी पैसा जमा कर सकते है जिसकी कोई भी लिमिट नहीं है।

₹20 लाख का फंड कैसे तैयार होगा?

एलआईसी जीवन आनंद पॉलीसी में आपको आसानी से ₹20 लाख का फंड मिलेगा बस आपको समय पर निवेश करना होगा। अगर आपकी आयु इस समय 21 साल की है ओट आप अगर इसमें आने वाले 30 सालों तक निवेश कर रहे है तो आपको हर महीने इस योजना में ₹5922 का निवेश करना होगा। इस हिसाब से आपका रोजाना की जो बचत है वो ₹197 रूपए हो जायेगी।

इस प्रीमियम को अगर आप 30 साल तक भरते है तो आपको ₹20 लाख का फंड मच्योरिटी पर मिलता है। इसमें आपको ये बात भी ध्यान में रखनी है की यदि आप कम प्रीमियम का भुगतान करते है तो आपको रिटर्न भी कम ही मिलेगा और अगर आप अधिक पैसे का निवेश इसमें करते है तो आपको ₹20 लाख से कहीं अधिक फंड मच्योरिटी पर मिलने वाला है।

ये लोग कर सकते है इस योजना में निवेश

एलआईसी ने अपनी इस योजना में निवेश करने के लिए कुछ जरुरी नियम और शर्तों को लागु किया है जिसके अनुसार ही आप इस योजना में निवेश कर सकते है। पहली बात तो ये की ये योजना केवल 18 से लेकर 50 साल तक की आयु के लोगों के लिए डिज़ाइन की गई है। इसके आलावा आप इस योजना में आप प्रीमियम का भुगतान अपनी सुविधा के हिसाब से तीन महीने में, छह महीने में या फिर साल के हिसाब से भी कर सकते है।

इस पॉलीसी में निवेश करने की अवधी 15 साल से लेकर के 35 साल तक की होती है और आप इसमें से किसी भी अवधी का चुनाव कर सकते है। आपको इस योजना में निवेश करने के बाद में एलआईसी की तरफ से बोनस भी दिया जाता है जो की आपके लिए अच्छा रहेगा।

LIC Jeevan Anand Policy में इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप एलआईसी की इस पॉलीसी में निवेश करने वले है तो आपको कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना होगा नहीं तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। जब भी आप किसी भी पॉलीसी में निवेश करते है तो आपको सबसे पहले उसके पुराने रिकॉर्ड को अच्छे से चेक करना है।

इसके अलावा आपको हमेशा एक इसी पॉलीसी का चुनाव करना है जो अधिक रिटर्न का लाभ आपको देती हो क्योंकि अच्छी पॉलीसी का चुनाव ही आपको लाखों में रिटर्न दे सकता है। आपको हमेशा पॉलीसी का चुनाव करते समय में अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह करनी है और उसके बाद में ही निवेश का फैसला लेना है।

निष्कर्ष

LIC (लाइफ इन्स्योरेन्स कारपोरेशन) की और से चलाई जा रही इस जीवन आनंद पॉलीसी में आपका निवेश का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है और आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरुरत नहीं रहती है। ये पॉलीसी आपके निवेश करने के बाद में आपको आगे चलकर एक बड़ा अमाउंट रिटर्न के रूप से देती है इसलिए इसमें निवेश करके आने वाले समय को आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहिए।

इस योजना में आप रोजाना केवल ₹197 की बचत करके ₹20 लाख का फंड जुटा सकते है। इस योजना में आपको और भी कई लाभ मिल जाते है जैसे सुरक्षा बिमा आपको इसमें मिलता है और साथ में आपको बोनस का लाभ तथा लोन लेने की सुविधा भी दी जाती है। अगर आप नियमित रूप से इस योजना में निवेश करते है तो आगे चलकर ये स्कीम आपके सभी सपनों को पूरा करने में आपकी मदद करने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *