Post Office Scheme Detail: अगर आप आने वाले समय के लिए एक बड़ा अमाउंट जमा करना चाहते है या फिर आर्थिक रूप से अपने भविष्य को मजबूत करना चाहते है तो आपको एक बेहतरीन स्कीम में निवेश करना होगा ताकि आपके थोड़े थोड़े पैसे एक दिन बड़ा अमाउंट बनकर आपको वापस मिलेगा। आपके इस कार्य को डाकघर की एक बचत योजना पूरा कर सकती है।
डाकघर अपनी इस बचत योजना में आपको हर महीने छोटी छोटी रकम को जमा करने का मौका देती है जिससे आपको अधिक ब्याज दर और कम्पाउंडिंग के लाभ के साथ में आदिक रिटर्न मिलता है। आप केवल 3500 महीना की भी बचत अगर कर लेते है तो आपको 11 लाख रूपये से भी अधिक बड़ा अमाउंट मिल सकता है। आइये जानते है की कौन सी स्कीम आपके इस कार्य को पूरा करेगी और आपको कितने दिन तक इसमें निवेश करना होगा।
Post Office PPF (Public Provident Fund) Scheme
डाकघर की तरफ से चलाई जा रही PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) Scheme में आपको निवेश करना होगा ताकि आगे चलकर आपको अच्छा रिटर्न मिल सके। इस बचत योजना में आपको केवल 15 साल की अवधी के लिए पैसे को निवेश करना होता है। ये निवेश आप हर महीने, तिमाही, छमाही या फिर वार्षिक आधार पर कर सकते है।
विशेषता | विवरण |
योजना का नाम | Post Office PPF (Public Provident Fund) Scheme |
ब्याज दर | 7.1% प्रति वर्ष (चक्रवृद्धि) ब्याज दिया जाता है |
निवेश की अवधि | 15 वर्ष है |
न्यूनतम निवेश | ₹1,000 प्रति वर्ष कर सकते है |
अधिकतम निवेश | ₹1,50,000 प्रति वर्ष कर सकते है |
निवेश का तरीका | मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक आधार पर निवेश किया जा सकता है |
कौन कर सकता है निवेश | 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के भारतीय नागरिक निवेश कर सकते है |
आवश्यक दस्तावेज़ | आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटो की जरुरत होगी |
टैक्स में छूट | धारा 80C के तहत निवेश और ब्याज दोनों पर टैक्स छूट मिलती है |
आपको इस योजना में 7.1 फीसदी सालाना की दर से ब्याज का लाभ मिल जाता है और समय समय पर इन ब्याज दरों में भारत सरकार की तरफ से बदलाव भी संभव है। इस योजना को भारत सरकार के वित् मंत्रालय की और से संचालित किया जाता है इसलिए आपका पैसा इस योजना में पूर्ण रूप से सुरक्षित रहता है। इस योजना का बाजार के उतार चढाव से कोई भी सम्बन्ध नहीं है इसलिए आपको समय पर पूरा पैसा ब्याज के साथ में रिटर्न मिलता है।
इस योजना में कौन कौन निवेश कर सकते है?
डाकघर की इस बचत योजना में भारत का कोई भी नागरिक जो यहां का स्थाई निवासी है और जिसकी आयु भी 18 वर्ष या फिर इससे अधिक है वो निवेश कर सकता है। इस योजना में आप अगर चाहे तो अपने 10 साल या फिर इससे अधिक आयु के बच्चे का भी खाता खुलवाकर उसके नाम से निवेश शुरू कर सकते है लेकिन बच्चे के खाते को उसके बालिग होने तक आपको ही संभालना होता है। इसके अलावा इस स्कीम में भारत में रह रहे जितने भी शरणार्थी है जो दूसरे देशों से आकर के कई सालों से यहां रह रहे है वो निवेश नहीं कर सकते।
निवेश कैसे करें और निवेश की सिमा और शर्तें क्या है?
अगर आपको Post Office PPF Scheme में निवेश करना है तो आपको इसके लिए डाकघर में जाना होगा और वहां जाकर के आपको पीपीएफ स्कीम में निवेश का फॉर्म भरना होगा। आपको इस स्कीम में कम से कम 1000 रूपए सालाना और अधिकतम 1 लाख 50 हजार सालाना का निवेश करना होता है जिसमे सालाना निवेश की राशि को आप 12 किस्तों में भुगतान कर सकते है।
इसके अलावा आपको इस योजना में खाता खुलवाने के लिए अपने आधार कार्ड, निवास का प्रमाण पत्र, पैन कार्ड और हाल ही के पासपोर्ट साइज के फोटो भी देने होते है। इस स्कीम में आपको 15 साल के लिए पैसे का निवेश करना होता है और 15 साल बाद में आपको मच्योरिटी का लाभ दे दिया जाता है।
हर महीने 3500 निवेश की पूरी गणना
अगर आप इस योजना में हर महीने केवल 3500 रूपए का निवेश करते है तो आपको इस योजना में सालाना 42 हजार रूपए का निवेश करना होगा। इस 42000 हजार के निवेश के हिसाब से आपका आने वाले 15 साल का कुल निवेश 6 लाख 30 हजार का हो जाता है। अब आपको डाकघर की तरफ से 7.1 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है और इस ब्याज दर के हिसाब से गणना करने पर आपको 15 साल की अवधी पूरी होने पर डाकघर की और से 11 लाख 39 हजार 99 रूपए रिटर्न मिलता है। इसमें आपके निवेश वाले पैसे भी शामिल होते है।
निवेश राशि | ब्याज दर | रिटर्न (15 साल बाद) | ब्याज (₹) |
₹42,000 प्रति वर्ष | 7.10% | ₹ 11,39,099 | ₹5,09,099 |
Post Office PPF Scheme के लाभ
डाकघर की इस बचत योजना में निवेश करने के कई लाभ आपको मिलते है। देखिये कौन कौन से लाभ आपको इस योजना में निवेश करने के बाद में मिलने वाले है:
- आपको हर महीने निवेश करने का विकल्प इस योजना में मिलता है।
- आपको 7.1 फीसदी सालाना चक्रवर्द्धि ब्याज मिलता है।
- आपको आयकर अधिनियम के सेक्शन 80C के तहत निवेश और रिटर्न दोनों पर छूट मिलती है।
- आपको केवल 15 साल के लिए आपसे का निवेश करना होता है।
- ये स्कीम आपको निवेश करने की आदत लगाती है जिससे आप अपने भविष्य के लिए पैसा जमा कर सकते है।
- इसमें भारत का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है और सभी को एक बराबर लाभ मिलता है।
निष्कर्ष
अगर आप अपने भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूती देना चाहते है या फिर अपने बच्चों के लिए भी पैसे जोड़ना चाहते है तो पीपीएफ स्कीम आपके बहुत काम आने वाली है। ये स्कीम भारत सरकार के वित् मंत्रालय की तरफ से संचलित की जाती रही है इसलिए आप जो भी पैसा इसमें निवेश करेंगे वो पैसा पूर्ण रूप से सुरक्षित रहता है। इसके अलावा आपको रिटर्न की गारंटी भी इस योजना में मिलती है। अगर आप बचत की आदत भी डालना चाहते है तो आपको इस योजना में जरूर निवेश करना चाहिए क्योंकि ये आपको 15 साल की एक लम्बी अवधी के लिए हर महीने निवेश करने की आदत डालती है।