PNB FD Scheme – अगर आप कम अवधी के लिए निवेश करके अधिक ब्याज का लाभ लेना चाहते है तो आपको पंजाब नेशनल बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करना चाहिए क्योंकि इसमें आपको केवल 400 दिन के लिए निवेश करने पर बैंक की तरफ से 8.05 फीसदी ब्याज के साथ में रिटर्न दिया जा रहा है।
पंजाब नेशनल बैंक की ये एफडी स्कीम मौजूदा जितनी भी एफडी स्कीम है उनमे सबसे अधिक ब्याज का अलभ ग्राहकों को दे रही है। इसके अलावा इस एफडी में निवेश किया गया पैसा सुरक्षित तो रहता ही है साथ में आपको समय पर रिटर्न भी गारंटेड मिलता है। आइये जानते है की इस एफडी स्कीम में कैसे निवेश किया जाता है और क्या क्या बेनिफिट्स आपको इसमें मिलने वाले है।
PNB 400 Days Spacial FD Scheme
विशेषता | विवरण |
स्कीम का नाम | PNB 400 Days Special FD Scheme |
स्कीम की अवधि | केवल 400 दिन |
ब्याज दर (आम नागरिक) | 7.25% प्रति वर्ष |
ब्याज दर (सीनियर सिटीजन) | 7.75% प्रति वर्ष |
ब्याज दर (सुपर सीनियर सिटीजन) | 8.05% प्रति वर्ष |
न्यूनतम आयु सीमा (निवेशक) | 18 वर्ष (बच्चों के लिए 10 वर्ष, अभिभावक के साथ) |
निवेश के तरीके | ऑनलाइन (नेट/मोबाइल बैंकिंग), ऑफलाइन (शाखा में जाकर) |
आवश्यक दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, निवेश प्रमाण |
पीएनबी की तरफ से ये केवल 400 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम चलाई जा रही है जिसमे आम नागरिक, सीनियर सिटीजन और सुपर सिटीजन को अलग अलग ब्याज दर दी जाती है। इसके अलावा कम अवधी में आपको तगड़ा रिटर्न का लाभ दिया जाता है जिससे थोड़े समय में आपको मोटा पैसा मिल जाता है।
कोई भी आम नागरिक अगर इस योजना में निवेश करता है तो उसको 2025 – 2026 की पहली तिमाही के लिए 7.25 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। जबकि कोई भी सीनियर सिटीजन अगर इस योजना में निवेश करता है तो उसको बैंक 7.75 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। इस योजना में सुपर सीनियर सिटीजन को सबसे अधिक ब्याज का लाभ दिया जाता है जो की 8.05 फीसदी है।
निवेश की प्रक्रिया क्या है?
PNB की 400 Days FD में निवेश करना बहुत ही सरल है। आप इसमें दो तरीके से निवेश कर सकते है जिसमे पहला तरीका ऑनलाइन निवेश करने का है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की ऑनलाइन निवेश करने के लिए आपके पास में पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट होना जरुरी है क्योंकि आपके सेविंग खाते है ही एफडी में निवेश की जाने वाली राशि का भुगतान होता है। आप इंटरनेट बैंकिंग या फिर मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल इसके लिए कर सकते है।
दूसरा तरीका ऑफलाइन निवेश करने का है जिसमे आपके पास में इस बैंक का सेविंग खाता है या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। आपको बैंक में जाना है और इस एफडी में निवेश करने का फॉर्म भरना है। फॉर्म के साथ में जरुरी डॉक्यूमेंट और आपसे बैंक में जमा कर देने है। बैंक अधिकारी आपका खाता इस योजना में खोलकर आपका निवेश शुरू कर देते है। आपको निचे दिए गये दस्तावेजों की जौरात पड़ेगी:
- आपका आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवेश का प्रमाण पत्र
- आपके लेटेस्ट पासपोर्ट साइज के फोटो
- कौन कौन निवेश कर सकता है इस योजना में
पंजाब नेशनल बैंक की इस एफडी स्कीम में देश का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है लेकिन उसकी आयु 18 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी जरुरी है। इसके अलावा आप इस योजना में अपने नाबालिग बच्चे के नाम से भी खाता खुलवा सकते है और निवेश करवा सकते है। बच्चे की आयु 10 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी चाहिए।
PNB 400 Days FD में निवेश करने के लाभ
इस योजना में निवेश करने के कई लाभ आपको मिलते है। सबसे बड़ा लाभ तो इसमें निवेश करने के बाद में आपको ये मिलेगा की केवल 400 दिन की अवधी में ही आपको रिटर्न मिल जाता है। इसके अलावा आपको अधिक ब्याज दर का लाभ मिलता है जो की इस बैंक की बाकि की किसी भी एफडी स्कीम में नहीं किया जा रहा है।
आपका पैसा इस योजना में निवेश करने के बाद में सुरक्षित रहता है क्योंकि पीएनबी एक सरकार बैंक है और इसमें निवेश किया गया कोई भी पैसा सरकार के संरक्षण में रहता है। आपको समय पर रिटर्न भी गारंटी के साथ में मिल जाता है।
निष्कर्ष
अगर आप छोटी अवधी के लिए निवेश करना पसंद करते है तो ये स्कीम आपके लिए बहुत ही फायदे वाली साबित होगी क्योंकि इसमें केवल 400 दिन में आपको रिटर्न मिलता है और साथ ही अगर आप इसमें निवेश करते है तो अधिक ब्याज दर का भी आपको लाभ मिलेगा। ये स्कीम उन लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी है जो लोग बिना किसी भी रिस्क के कम समय में अधिक ब्याज दर के साथ रिटर्न लाभ लेना चाहते है।