SBI Spacial Scheme Detail

SBI Spacial Scheme: हर महीने 1500 का निवेश बनेगा ₹4,88,185 केवल इतने दिन में, जाने डिटेल

SBI Spacial Scheme: SBI Bank की तरफ से अब अपनी स्पेशल इन्वेस्टमेंट स्कीम में ग्राहकों को काफी अच्छा ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है इसलिए अब इसमें निवेश करने का ये शानदार मौका आपको हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। इस स्कीम में आपको हर महीने निवेश करने पर 7.1 प्रतिशत सालाना ब्याज दिया जाता है इसलिए आपको मच्योरिटी पर काफी मोटा पैसा रिटर्न के समय में दिया जाता है। क्या है ये स्कीम और कैसे आप इसमें निवेश कर सकते है चलिए आज आपको विस्तार के साथ में बताते है।

SBI Spacial Scheme Detail

भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है जिसमे आज करोड़ों लोगों का भरोसा शामिल है और लोगों का हर छोटा बड़ा काम इस बैंक के जरिये किया जाता है। ये देश का सरकारी बैंक है जिसमे सरकारी कर्मचारियों का वेतन और बाकि के सभी काम भी पुरे किये जाते है। इस योजना में आपका पैसा 100 प्रतिशत तक सेफ रहता है और समय पर आपको पुरे ब्याज के साथ में पैसा रिटर्न रिटर्न जाता है।

विशेषता विवरण 
योजना का नामSBI PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) Scheme
निवेश की अवधी15 साल
ब्याज दर7.1 प्रतिशत सालाना
कौन निवेश कर सकता हैभारत के स्थाई नागरिक जिनकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है।
पैसे की सुरक्षाये योजना भारत सरकार के संरक्षण में चलाई जाती है इसलिए आपका पैसा सुरक्षित रहता है।
कौन संचालित करता हैभारत सरकार के वित् मंत्रालय की और से

इस योजना का नाम SBI PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) Scheme है और इसमें आपको केवल 15 साल की अवधी के लिए हर महीने एक निश्चित अमाउंट का भुगतान करना होता है और इसके बाद में आपको मच्योरिटी का लाभ दिया जाता है। इस स्कीम में निवेश करने पर आपको केवल हर महीने 1500 की बचत के बाद में ₹4,88,185 का शानदार रिटर्न मिल जाता है।

कितना ब्याज मिलेगा और निवेश की प्रक्रिया क्या है?

भारतीय स्टेट बैंक की इस योजना में साल 2025 – 2026 की पहली तिमाही के लिए ब्याज दरों में संसोधन नहीं किया गया है इसलिए इस योजना में पिछली तिमाही के हिसाब से 7.1 प्रतिशत सालाना के हिसाब से ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। ये ब्याज दर तिमाही के हिसाब से कम्पाउंडेड होती है इसलिए इस योजना में निवेश करने के बाद में आपका पैसा काफी तेजी के साथ में बढ़ता है।

इसको भी पढ़ें: FD में ₹1 लाख का करें निवेश, जानिए 1 साल, 3 साल और 5 साल में कितना मिलेगा रिटर्न

निवेश करने के लिए आपको इस योजना में बहुत आसान सी प्रक्रिया को पूरा करना होता है। इसके लिए आपको एसबीआई बैंक में जाना है और वहां पर आपको इस योजना में फॉर्म भरकर खाता खुलवाना है। इसलिए साथ ही आपको अपनी पहले महीने की क़िस्त के पैसे भी जमा करना है और कुछ जुरूरी डॉक्यूमेंट के साथ में फॉर्म जमा कर देना है। इसके बाद में आपका खाता खुल जायेगा और आप फिर हर महीने इस योजना में चेक के माध्यम से या फिर नगद और ऑनलाइन भुगतान कर सकते है। आपको इन डॉक्यूमेंट की जरुरत इस योजना में निवेश करने के लिए पड़ने वाली है :

  • निवेश करने वाले का आधार कार्ड
  • आधार कार्ड के साथ में लिंक मोबाइल नंबर
  • आपका बैंक खाते का विवरण
  • पैन कार्ड की फोटो कॉपी
  • आपके लेटेस्ट पासपोर्ट साइज के दो फोटो

हर महीने 15 निवेश करने पर रिटर्न की गणना देखिये

एसबीआई की SBI PPF Scheme में 1500 महीना आप अगर निवेश करना चाहते है तो आपको बता दें की इसमें आपका एक साल का कुल निवेश 18 हजार का हो जायेगा और जब आप इस निवेश को आने वाले 15 साल के लिए लगातार करते है तो आपकी तरफ से इसमें कुल 2 लाख 70 हजार जमा किये जाते है।

इस पैसे पर आपको 7.1 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलेगा और इस ब्याज दर के हिसाब से आपको 15 साल पुरे होने के बाद में कुल 4 लाख 88 हजार 185 रूपये का रिटर्न मिलता है। इस रिटर्न की राशि में से अगर हम आपके निवेश वाले 2 लाख 70 हजार अलग कर देते है तो भी आपको सीधे सीधे 2 लाख 18 हजार 185 रूपये की बचत होती है।

वर्षकुल निवेश (₹)ब्याज (7.1% सालाना)कुल राशि (₹)
1₹ 18,000₹ 639₹ 18,639
2₹ 36,000₹ 2,047₹ 38,047
3₹ 54,000₹ 3,594₹ 57,594
4₹ 72,000₹ 5,286₹ 77,286
5₹ 90,000₹ 7,133₹ 97,133
6₹ 1,08,000₹ 9,143₹ 1,17,143
7₹ 1,26,000₹ 11,324₹ 1,37,324
8₹ 1,44,000₹ 13,688₹ 1,57,688
9₹ 1,62,000₹ 16,245₹ 1,78,245
10₹ 1,80,000₹ 19,008₹ 1,99,008
11₹ 1,98,000₹ 21,988₹ 2,19,988
12₹ 2,16,000₹ 25,198₹ 2,41,198
13₹ 2,34,000₹ 28,650₹ 2,62,650
14₹ 2,52,000₹ 32,359₹ 2,84,359
15₹ 2,70,000₹ 36,329₹ 3,06,329
कुल रिटर्न₹2,18,185 (कुल)₹ 4,88,185

निवेश की सिमा और शर्तें

पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम को भारत सरकार संचालित कर रही है इसलिए इसमें आप देश के किसी भी वित्तीय संस्थान में जाकर के निवेश कर सकते है। इस योजना में न्यूनतम निवेश 1 हजार रूपये सालाना है लेकिन एक साल में आप अधिकतम 1 लाख 50 हजार का ही निवेश कर सकते है।

इसको भी पढ़ें: रोजाना केवल ₹200 जमा करके बनेगा ₹20 लाख फंड, केवल इतने साल में, जाने निवेश का पूरा गणित

इसके अलावा निवेश करने के लिए आपकी आयु न्यूनतम 18 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी जरुरी है और अगर आप अपने नाबालिग बच्चे का निवेश इस योजना में करवाना चाहते है तो उसकी आयु 10 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी जरुरी है। इसमें भारत के रहने वाले स्थाई निवासी ही निवेश कर सकते है और गैर भारतियों को इस योजना में निवेश करने का मौका नहीं मिलता है।

पीपीएफ स्कीम में निवेश करने के लाभ

इस योजना में निवेश करने के आपो कई लाभ मिलते है जिनके लिए ही लोग इस योजना में निवेश करते है। देखिये कौन कौन से लाभ आपको इसमें मिलते है:

  • इस योजना में आपो हर महीने निवेश करने का अवसर मिलता है।
  • आप हर साल केवल 1000 रूपए भी इसमें जमा कर सकते है।
  • इसमें आपको चक्रवर्द्धि ब्याज दर का लाभ मिलता है।
  • आपको निवेश पर रिटर्न की गारंटी मिलती है और आपका पैसा सुरक्षित रहता है।
  • आपको आयकर में सेक्शन 80C के तहत छूट भी मिलती है।

किन लोगों के लिए सही है ये स्कीम

स्टेट बैंक की पीपीएफ स्कीम उन लोगों के लिए निवेश का एक बेहतरीन विकप साबित हो सकती है जो लोग अपने निवेश में किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहते। इसके अलावा जो लोग लोगो लम्बी अवधी के लिए थोड़ा थोड़ा करके निवेश करना पसदं करते है उनके लिए भी ये स्कीम कैफ फायदे वाली साबित हो रही है। इसमें नौकरी करने वाले या फिर छोटे दुकानदार अपनी हर महीने की कमाई से थोड़ा थोड़ा पैसा जमा करके आने वाले समय में एक बड़ा फंड एकत्रित कर सकते है जो आगे चलकर उनके बहुत काम आने वाला है।

निष्कर्ष

पीपीएफ स्कीम में आप हर महीने के 1500 का निवेश करके 4 लाख से भी अधिक का रिटर्न ले सकते है। ये स्कीम निवेश के लिहाज से काफी सुरक्षित है क्योंकि बाजार के उतार चढाव से इसका कोई भी सम्बन्ध नहीं है इसलिए लोगों को ये स्कीम काफी पसंद आती है। अगर आप निवेश निवेश करने के बाद में आयकर में भी छूट का लाभ लेना चाहते है और एक बड़ा अमाउंट रिटर्न लेना चाहते है तो आपके लिए ये स्कीम बहुत काम आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *