Post Office MIS Scheme

Post Office MIS: घर बैठे हर महीने ₹8,017 हर महीना, डाकघर की ये स्कीम देशभर में हुई पॉपुलर, जाने निवेश का तरीका

Post Office MIS Scheme – हमेशा से ही डाकघर की बचत योजनाएं लोगों के लिए के भरोसेमंद निवेश का तरीका रही है क्योंकि इसमें भारत सरकार के संरक्षण में सभी योजनाओं को संचालित किया जाता है और समय पर रिटर्न देने की पूरी गारंटी भारत सरकार की होती है। मौजूदा समय की बात करें तो डाकघर में निवेश का तरीका अब बिलकुल ही बदल चुका है क्योंकि इसमें कई ऐसी बचत योजनाएं चलाई जा रही है जिसमे केवल एक बाद अपने पैसे का निवेश करके ग्राहक हर महीने कमाई कर सकता है। आइये जानते है की कौन सी स्कीम में आपको निवेश करना होगा और हर महीने आपको कितना पैसा डाकघर देने वाला है।

Post Office MIS Scheme Detail

विशेषता विवरण 
योजना का नामPost Office Monthly Income Scheme (MIS)
योजना की अवधि5 वर्ष
निवेश प्रकारएकमुश्त (लम्पसम)
न्यूनतम निवेश राशि₹ 1,000
अधिकतम निवेश सीमा (सिंगल खाता)₹9 लाख
अधिकतम निवेश सीमा (जॉइंट खाता)₹15 लाख
ब्याज दर7.4% प्रति वर्ष (मंथली पेमेंट)
ब्याज भुगतानहर महीने (Monthly Income)
खाता प्रकारसिंगल और जॉइंट दोनों (जॉइंट में अधिकतम 3 सदस्य)

डाकघर की ये बचत योजना जब से शुरू की गई है तब से लोगों को सबसे पसंदीदा बचत योजना की लिस्ट में या शामिल हो चुकी है और इस योजना की निवेश की अवधी 5 साल की होती है। इसमें आपको एकमुश्त निवेश करना होता है और ब्याज की गणना सालाना के हिसाब से की जाती है लेकिन चुकता मंथली किया जाता है।

इस योजना को वे लोग अधिक पसंद करते है जो लोग अपने निवेश की राशि को सुरक्षित रखना चाहते है और साथ ही हर महीने उस पैसे से एक निश्चित आय भी करना चाहते है। इसमें आपको निवेश के बाद 5 साल तक हर महीने एक निश्चित अमाउंट डाकघर की तरफ से दिया जाता है और 5 साल के बाद में आपके निवेश की राशि भी आपको वापस कर दिया जाती है।

कैसे काम करती है Post Office MIS Scheme

डाकघर की मंथली इनकम स्कीम (MIS) में आपको केवल एक बार एकमुश्त 5 साल के लिए अपने पैसे को निवेश करना होता है। न्यूनतम निवेश की सीमा 1 हजार रूपए की है और अधिकतम निवेश की सीमा 15 लाख की है। इस योजना में आप जो पैसा निवेश करते है उस पैसे पर आपको ब्याज दिया जाता है। ये ब्याज आपको हर महीने दे दिया जाता है और ऐसी को हर महीने होने वाली कमाई के रूप में देखा जाता है।

दो प्रकार के खाते खुलवाने का विकल्प मिलता है।

डाकघर की मंथली इनकम स्कीम में आपको दो प्रकार के खाते खुलवाने के विकल्प दिया जाता है जिसमे पहले सिंगल खाता है और दूसरा जॉइंट खाता है जिसमे अधिकतम 3 लोग शामिल हो सकते है। सिंगल खाते और जॉइंट खाते में निवेश की सीमा को अलग अलग निर्धारित किया गया है।

अगर आप एक सिंगल खाता खुलवाकर उसमे निवेश करना चाहते है तो आप उस खाते में अधिकतम 9 लाख तक का ही निवेश कर सकते है। लेकिन अगर आपने जॉइंट खाता खुलवाया है और उसमे निवेश कर रहे है तो फिर आपको अधिकतम 15 लाख का निवेश करने का विकल्प इसमें मिल जाता है।

निवेश कैसे करना होगा

डाकघर की मंथली इनकम स्कीम में निवेश करने के लिए आपको डाकघर में जाना होगा और वहां जाकर के आपको इस योजना में अपना खाता खुलवाना होगा। आपको ध्यान रखना है की जो निवेश आप इस बचत योजना में करने जा रहे है वो पैसा आपको खाता खुलवाने के समय में ही एकमुश्त निवेश करना होगा। इसके अलावा आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और स्थाई निवास प्रमाण पत्र के साथ साथ में दो पासपोर्ट साइज के फोटो भी देने होंगे। खाता ओपन होने के बाद में डाकघर की तरफ से आपको इसकी पासबुक दे दी जाती है जिसको आपको संभाल कर रखना होता है।

ब्याज दर और निवेश के नियम

डाकघर अपनी मंथली इनकम स्कीम में निवेश करने पर ग्राहकों को 7.4 फीसदी सालाना ब्याज दर दी जाती है लेकिन ये ब्याज दर मंथली पे कर दिया जाती है। इसके अलावा इस स्कीम में देश का रहने वाला कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है अगर वो भारत का स्थाई नागरिक है तो और साथ ही इसमें निवेश करने की आयु की सीमा न्यूनतम 18 वर्ष की है।

आप चाहें तो अपने 10 साल या फिर इससे अधिक आयु के नाबालिग बच्चे के नाम से भी निवेश कर सकते है लेकिन उसके खाते को आपको खुद से मैनेज करना होगा। जॉइंट खाते में आप अपने साथ में अधिकतम 2 लोगों को शामिल कर सकते है।

हर महीने कितना रिटर्न मिलता है MIS Scheme में

निवेश की राशि खाता हर महीने कमाई
₹ 1,00,000सिंगल खाता₹ 617
₹ 2,00,000सिंगल खाता₹ 1,233
₹ 3,00,000सिंगल खाता₹ 1,850
₹ 4,00,000सिंगल खाता₹ 2,467
₹ 5,00,000सिंगल खाता₹ 3,083
₹ 6,00,000सिंगल खाता₹ 3,700
₹ 7,00,000सिंगल खाता₹ 4,317
₹ 8,00,000सिंगल खाता₹ 4,933
₹ 9,00,000सिंगल खाता₹ 5,550
₹ 10,00,000जॉइंट खाता₹ 6,167
₹ 11,00,000जॉइंट खाता₹ 6,783
₹ 12,00,000जॉइंट खाता₹ 7,400
₹ 13,00,000जॉइंट खाता₹ 8,017
₹ 14,00,000जॉइंट खाता₹ 8,633
₹ 15,00,000जॉइंट खाता₹ 9,250

Post Office MIS Scheme में निवेश करने के लाभ

अगर आप डाकघर की मंथली इनकम स्कीम में निवेश कर रहे है तो आपको बता दें की इसमें निवेश करने के आपको कई लाभ मिलते है। इसमें आपको हर महीने एक निश्चित अमाउंट डाकघर की तरफ से दिया जाता है जिससे आपने वाले 5 साल तक एक आय सुनिश्चित हो जाती है। इसके साथ में इस योजना में आपको 7.4 फीसदी जैसे तगड़ी ब्याज दर का लाभ भी मिल जाता है।

आप इस योजना में सिंगल और जॉइंट खाता खुलवा सकते है और अपनी हर महीने आय को बढ़ भी सकते है। आप आने इस खाते को समय से पहले भी बंद करवा सकते है जिसमे अगर आप 1 साल से 3 साल के बीच में खाते को बंद करवाते है तो आपके निवेश की राशि का केवल 2 फीसदी काटकर आपको बाकि की रकम वापस कर दी जाती है। अगर आप 3 साल से 5 साल के बीच में बंद करना चाहते है तो आपके कुल जमा राशि का केवल 1 फीसदी काटकर बाकि का आपको वापस कर दिया जाता है।

निष्कर्ष

अगर आप केवल एक बार निवेश करके आने वाले 5 साल तक घर बैठे एक निश्चित कमाई करना चाहते है या फिर आप चाहते है की आपका निवेश का पैसा सुरक्षित रहे और आपको हर महीने कमाई भी होती रहे तो आपको इस योजना में जरूर निवेश करना चाहिए। इस योजना में निवेश करने पर आपको भारत सरकार की तरफ से पैसे की सुरक्षा की गारंटी दी जाती है। ये योजना इस समय निवेशकों के बीच में काफी पॉपुलर हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *